top of page

ऑनलाइन वर्क करने के नाम पर साइबर जालसाजों ने महिला से की 11 लाख की ठगी

24 Apr 2023

महिला ने बताया कि वह Work From Home के ऑप्शन की खोज कर रही थी। तभी उन्हें WhatsApp पर एक Part Time Job ऑपर का एसएमएस आया। उस वक्त साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्हें कुछ YouTube videos लाइक करने होंगे और कुछ YouTube channels को subscribe करना होगा।


महिला को एक आरोपियों ने एक Telegram group का लिंक शेयर किया था। महिला के मुताबिक, इस ग्रुप में कई लोगों ने अपने काम और उसके बदले में मिले पैसे का Transaction Messages के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे। पहले आरोपी ने उनसे छोटी रकम का निवेश करने को कहा,  जो 5 हजार रुपये था। जिसके बदले में उन्हें बढ़ाकर 6440 रुपये मिले। इस वजह से उन्होंने कंपनी पर विश्वास कर लिया। महिला ने पुलिस से कहा, इसके बाद ठगों ने उनसे 11 लाख रुपये इन्वेस्ट करने को कहा, महिला ने विश्वास करके 11 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए। इसके बाद ठगों ने संपर्क तोड़ दिया, कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो सका। तब महिला ने धोखाधड़ी की  शिकायत पुलिस को दी।



Source: the420.in
bottom of page
#google_responsive_slot_preview